पति जूतों का दीवाना, पत्नी बोली- नहीं रहना साथ


  • Tweet
  • Share

बेवजह जूते खरीदने की आदत से एक पत्नी ने पति को छोड़कर जाने की चेतावनी दे दी है. जी हां, लीड्स में ऎसा ही मामला सामने आया है. 44 वर्षीय जेसन ऑक्सली जूतों के दीवाने हैं.

Shoose

हर माह 10000 के जूते

loading...

हर माह 100 पाउंड यानी करीब 10 हजार रूपए खर्च करते हैं. अब तक 150 जोड़ी जूते जमा कर चुके हैं. उनकी पत्नी फेय तंग आ चुकी है. उसने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि जेसन को अपने जूतों या पत्नी, दोनों में से किसी एक को चुनना होगा.

READ  मैच के बाद, मैच के हीरो सैमुएल्स बने 'विलेन'

50 जोड़ी पलंग के नीचे, 80 अलमारी में

हालात ये हैं कि पूरे घर में जूते बिखरे पड़े रहते हैं. 50 जोड़ी पलंग के नीचे तो 80 जोड़ी अलमारियों में रखे हैं. इसके अलावा 20 जोड़ी जूते हर वक्त यहां-वहां बिखरे रहते हैं. जेसन अपना ज्यादातर पैसा जूते पर खर्च करते हैं. यहां तक कि अपना पहनावा भी जूतों के आधार पर तय करते हैं.

READ  जब पर्दे पर समलैंगिक रिश्तों में लिप्त दिखे बॉलीवुड सितारे

पत्नी ने दी छोड़ने की धमकी

सारी हदें पार हुई तो 36 वर्षीय फेय ने कह दिया, जेसन पर जूतों पर खर्च बंद करे, नहीं तो वे घर छोड़कर चली जाएंगी. फेय ने यह धमकी भी दी है कि जेसन जूतों पर जितना खर्च करेंगे, उसके बराबर उन्हें मुआवजा देना होगा. बकौल फे य, मैं जानती हूं, जेस को जूतों से प्यार है.

loading...

Loading...
READ  फ्री वाई-फाई ढूंढने के चक्कर में होते हैं ये नुकसान