सेक्स के लिए पार्टनर को किस तरह कहें ‘ना’


  • Tweet
  • Share

कई बार यह स्थिति महिलाओं को असमंजस में डाल देती है. उन्हें लगता है कि पार्टनर को अंतरंग संबंधों के लिए मना करने से उनका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है. ऐसे में वह न तो मना कर पाती हैं और न ही पार्टनर की बात को दिल से स्वीकार कर पाती हैं.

couple-s_144610174862_650_102915124316

शारीरिक संबंध किसी भी रिश्ते के लिए बेहद अहम हैं लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति पैदा हो ही जाती है जब आप इस मूड में नहीं होते. ऐसे में अगर आपको पार्टनर को न कहने का तरीका पता हो तो स्थिति संभालने में मुश्क‍िल नहीं होगी. आप इस बात से तो इंकार नहीं कर सकती हैं कि हर बात को सही तरीके से कहना आना चाहिए.

loading...

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. 

READ  100 प्रतिशत शर्तिया फंडे - रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के

ऐसे में अगर आप चाहें तो इन बातों को आजमा कर परिस्थिति को संभाल सकती हैं. इससे आपके पार्टनर को बुरा भी नहीं लगेगा और आपकी बात भी रह जाएगी:

1. आप चाहें तो अपने पार्टनर से कह सकती हैं कि आप ऑफिस को लेकर बहुत तनाव में हैं. आपकी यह बात आपका पार्टनर समझ जाएगा.

READ  शादी के लिए बेताब हूं पर ....

2. मेरा पीरियड चल रहा है.

3. आप प्रीकॉशन्स नहीं होने की बात कह सकती हैं.

4. मुझे बहुत तेज नींद आ रही है.

5. मैंने आज ही वैक्सिंग कराई है और मुझे रैशेज हो गए हैं.

6. मेरा पेट खराब है और मुझे डायरिया हो गया है.

7. मेरे सिर में तेज दर्द है.

READ  सेक्स नहीं किया, रोजाना योग’ के बल पर 120 साल का हो गया ये वृद्ध पुरुष!

8. मुझे यूरीन इंफेक्शन हो गया है.

loading...

Loading...