बच्चा अब मां के गर्भ में ही लेगा फ्यूचर की ट्रेनिंग !


  • Tweet
  • Share

महाभारत के पात्र अभिमन्यु की तरह बच्चे अब मां के गर्भ में फ्यूचर ट्रेनिंग लेते हुए नजर आएंगें. जी हां, मध्यप्रदेश की अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी यूनिवर्सिटी ऎसी ही असंभव ट्रेनिंग देने का दावा कर रही है. इस यूनिवर्सिटी का दावा है कि वो एक प्रोग्राम के तहत मां के गर्भ में ही बच्चे को ट्रेनिंग दे सकती है.

Pregnant-woman

25 महिलाओं को दे चुके हैं ट्रेनिंग

loading...

खबर है कि यूनिवर्सिटी अब तक 25 गर्भवती महिलाओं को गर्भ संवाद कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग दे चुकी है. इस विश्वविद्यालय में पिछले साल ही गर्भ संस्कार तपोवन केंद्र खोला गया था. इस केन्द्र निर्देशन के मुताबिक ये कार्यक्रम बच्चा के भविष्य के बारे में गर्भ संवाद के तहत मदद करता है.

READ  यहां मोटी लड़कियां की जाती हैं पसंद, होती है जल्‍दी शादी

pregnant-woman-phot

फ्री में देती है ट्रेनिंग

इसमें एक और दिलचस्प बात ये है कि यह विश्वद्यालय अपने रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं को ट्रेनिंग फ्री में देती है. यहां पर गर्भवती महिलाओं को रोज दोपहर 12 से 3 बजे तक ऎसी ही ट्रेनिंग दी जाती है.

pregnant-woman-photo

ऎसे दी जाती है ट्रेनिंग

गर्भ सवांद कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को योग करने के अलावा संगीत सुनाया जाता है. इन महिलाओं को अपने गर्भ में पल रहे बच्चे से बात करने की कोशिश करने के लिए बोला जाता है.

loading...

Loading...
READ  हॉलीवुड अभिनेत्री मिरांडा के साथ 6 साल के बच्चे ने किया कुछ ऐसा