दोमुंहा सांप को खाने से बढ़ती है पावर


  • Tweet
  • Share

राजस्थान के थार मरूस्थल की सबसे बड़ी खासियतों में एक यहां पाए जाने वाला दोमुंहा सांप है. इसे वैज्ञानिक भाषा में रेड सेंड बोआ स्नेक कहा जाता है. इस सांप से जुड़ी कुछ किंवदंतियों के चलते इस सांप की न केवल स्मगलिंग की जाती है वरन इसे मार कर खाया भी जाता है.

snake

रेड सेंड बोआ सांप के होते हैं दो मुंह

इस सांप के दो मुंह होते हैं जिसके कारण इसका नाम दोमुंहा सांप पड़ा. वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है वरन इसकी पूंछ ही मुंह जैसी दिखाई पड़ती है. इसके अलावा यह सांप खतरा अनुभव होने पर अपने सिर के साथ-साथ अपनी पूंछ को भी हवा में खड़ा कर लेता है. जिससे देखने वालों को यही लगता है कि इस सांप के दो मुंह हैं और सांप दोनों ही मुंह से कार्य कर सकता है.

READ  मुर्दे से किया सेक्स और हो गई प्रेगनेंट

ये हैं रेड सेंड बोआ (दोमुंहा सांप) से जुड़ी कहानियां और मिथ

दोमुंहे सांप से संबंधित कई कहानियां जनसामान्य में प्रचलित हैं. इनमें से कुछ भारतीय है तो कुछ दूसरे देशों से सुन कर आम जनता मानने लगी है. यहीं कहानियां इन सांपों के विनाश का कारण बन रही है. हालांकि वास्तविकता से इनका कोई लेना-देना नहीं है. आइए जानते हैं, क्या हैं ये मान्यताएं

(1) खाड़ी देशों में माना जाता है कि रेड सैंड बोआ सांप क मांस तथा रक्त का सेवन करने से व्यक्ति की सभी बीमारियां ठीक हो जाती हैं. साथ ही व्यक्ति मृत्यु तक जवान रहता है.

READ  राखी सावंत की इस ड्रेस ने खड़ा कर दिया है विवाद

(2) कुछ कबीलों में चल रही मान्यताओं के अनुसार रेड सेंड बोआ सांप को विशेष क्रियाओं द्वारा अभिमंत्रित कर खाने से आदमी को सुपरनैचुरल शक्तियां मिलती हैं. इस शक्तियों से वह किसी का भी भला या बुरा कर सकता है. वह एक तरह से भगवान ही बन जाता है जो दूसरों का भाग्य बदल सकता है.

(3) चीनी मान्यताओं के अनुसार रेड सेंड बोआ सांप को खाने से सेक्स पावर बढ़ती है. साथ ही इससे आदमी की शारीरिक शक्ति में भी जबरदस्त इजाफा होता है जिससे वह सैकड़ों महिलाओं को संतुष्ट कर सकता है.

ये हैं वास्तविकता

रेड सेंड बोआ सांप ईरान, पाकिस्तान तथा भारत में पाया जाता है. यह भी अन्य सांपों की तरह एक जहरीला सांप होता है जो चूहे, कीड़े-मकोडे तथा छोटे जानवरों को अपना शिकार बनाता है. यह आदमी से दूर ही रहता है, वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तक एक भी ऐसा केस सामने नहीं आया है जिसमें दोमुंहे सांप ने किसी व्यक्ति को काटा हो. यह लोगों के लिए पूरी तरह से निरापद तथा हानिरहित है.

READ  कॉस्टिंग काउच पर टिस्का चोपड़ा की आपबीती

वैज्ञानिक तथा शोधकर्ताओं के अनुसार यह सांप शर्मीला होता है तथा रेतीली मिट्टी में रहना पसंद करता है. दोमुंहा सांप से जुड़ी कहानियों में भी कहीं कोई सच्चाई नहीं होती वरन इन सांपों को लोगों के अंधविश्वास का शिकार होकर मरना पड़ता है.

Loading...