मैथुन के कमाल फायदे


  • Tweet
  • Share

हमारे समाज में मैथुन को लोग गलत मानते हैं. एक अध्यतयन के मुताबिक 94 प्रतिशत पुरुष और 89 प्रतिशत महिलाएं जीवन में एक ना एक बार मैथुन जरूर करती हैं. इसे लेकर लोगों में तमाम भ्रम भी हैं. लोग कहते हैं कि इससे शारीरिक कमजोरी आती है और व्युक्ति की यौन क्षमता प्रभावित होती है, लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में मैथुन से होने वाले फायदे सामने आये हैं.

2
मैथुन से निम्न फायदे होते हैं:-
1. मैथुन करने से पुरुष और महिलाओं दोनों में तनाव कम होता है.
2. यह व्यक्ति के आत्मसम्मान को बढ़ाता है.
3. शरीर की मांसपेशियों को आराम मिलता है.
4. जल्दीक और अच्छी नींद आती है.
5. दिमाग में तनाव पैदा करने वाली नसों को ढीला करता है, जिससे रक्तर चाप जैसी बीमारी नहीं होती.
6. महिलाओं में मैथुन की वजह से मासिक धर्म (मेंसुरेशन) से संबंधित विकार पैदा नहीं होते.
7. व्यक्ति को अवसाद से बचाता है.
8. रक्त‍ प्रवाह को आसान बनाता है, जिस वजह से ब्लहड प्रेशर हाई नहीं होता.
9. मैथुन करने वाले पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम होता है.

READ  महिलायें पुरुषों का हस्तमैथुन करते समय ध्यान रखें ये 6 ज़रूरी बातें

 

loading...

10. अनिद्रा की बीमारी का प्राकृतिक इलाज है यह.
11. सिरदर्द, बदन दर्द से छुटकारा दिलाता है.
12. यह वो यौन क्रिया होती है, जो व्याक्ति को यौन जनित बीमारियों से बचाती है और अनचाही प्रेगनेंसी रोकती है.
13. इससे व्यनक्ति अपने पार्टनर के सामने अपनी सेक्सुअल फीलिंग्स को अच्छी तरह रख पाता है.
14. यह यौन अंगों के सामान्य रूप से काम नहीं करने का इलाज है.
मैथुन के दुष्प्रभाव
1. जरूरत से ज्याकदा मैथुन करने से यौन अंग कमजोर पड़ जाते हैं.
2. जरूरत से ज्याकदा मैथुन के कारण व्यक्ति सामाजिक जीवन से कटने लगता है. उसे अकेलापन ही अच्छा. लगने लगता है, जो हानिकारक है.
3. अत्याधिक मैथुन से व्यक्ति के यौन अंगों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

loading...

Loading...
READ  हस्तमैथुन करें पर हद से ज्यादा नहीं..