फ्लाइट की सवारी करने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें, कहीं आप भी…


  • Tweet
  • Share

ब्रिटिश एयरलाइंस की कुछ उड़ानों में यात्रियों को दूसरी बार भोजन परोसने में कटौती करते हुए भोजन की जगह एक चॉकलेट देने की नीति शुरू की गई है. यह कदम कंपनी ने लागत कम करने के लिए उठाया है. यह कदम उन यात्रियों के लिए झटका है, जो एक छोटी-सी चॉकलेट के बजाए भोजन की उम्मीद करते हैं. कई लोगों ने महंगी टिकट के भुगतान के बदले इस तरह के व्यवहार पर निराशा जताई है.

british-airways-580x395

ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द सन’ ने एक यात्री के हवाले से कहा, “यह मजाक है, मैंने वर्ल्ड ट्रैवलर प्लस सीट के लिए 500 पाउंड्स (646 डॉलर) का भुगतान किया था, और यात्रा के दौरान जो नाश्ता मिला था, वह ठीक-ठाक था. लेकिन इसके छह घंटे बाद एक छोटी-सी चॉकलेट मिलना अपमानजक है.”

READ  Photo: ये सेक्स पोजीशंस भूल के भी न ट्राई करें, हो जाएंगे 'घायल'

इस यात्री ने ब्रिटिश एयरलाइंस से हाल ही में लंदन से न्यूयार्क की यात्रा की थी.

वहीं, विमान परिचारिकाओं को भी यह परिवर्तन शर्मनाक लग रहा है.

विमान कंपनी के प्रवक्ता ने भी इस नई नीति की पुष्टि कर कहा है कि भोजन का दूसरा डिब्बा सात घंटों के अंदर प्रदान नहीं किया जाएगा.

loading...

Loading...
READ  जाने सलमान खान से किस जनम का बदला ले रहे हैं संजय दत्त, पहले रणबीर अब कैटरीना