आईफोन 6S की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती, 22000 रुपये तक कीमत कम!


  • Tweet
  • Share

एपल ने भारत में अपने आईफोन डिवाइस की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है.

1

इस कटौती के बाद आईफोन 6S (128GB) की कीमतों में 22 हजार रुपए तक की कमी आई है.

loading...

2

128 जीबी वाले आईफोन 6S की कीमत 82,000 रुपए से घटाकर 60,000 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह आईफोन 6S प्लस (128GB) भी अब बाजार में 70,000 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा.

READ  क्या आप भी करते हैं बाथरूम में मोबाइल का इस्तेमाल, तो ये खबर आपके लिए है

इस साल मार्च में लॉन्च हुए कंपनी के आईफोन SE स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की गई है. इसके 64GB वैरिएंट की कीमत अब 44,000 रुपये होगी जो 49,000 रुपये थी.

3

आईफोन7 और 7 प्लस के इंडिया लॉन्च को देखते हुए ये कटौती की गई है. 7 अक्टूबर को हालिया लॉन्च स्मार्टफोन आईफोन7 और 7 प्लस भारत में लॉन्च होंगे.

READ  ये फॉर्मूला अपनाएंगे तो जीवनभर रहेंगे जवां

आईफोन 7 की प्री बुकिंग भारत में भी शुरु हो चुकी है औऱ 7 अक्टूबर से डिलिवरी शुरु हो जाएगी.

एपल की ओर से प्री बुकिंग की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन iWorld और यूनिकॉर्न जैसे प्रीमियम स्टोर्स ने इसकी बुकिंग लेनी शुरु कर दी है.

5

आईफोन6S और 6S प्लस में 3D आईडी टच स्क्रीन दी गई है और इस फोन में A9 चिप दी गई है जो डिवाइस की प्रोसेस को 70 फीसदी तेज करता है.

READ  कमर-14, सीना-42...कभी देखा है ऐसा फिगर!

वहीं आईफोन SE में 12 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा और 4 इँच की स्क्रीन दी गई है.

loading...

Loading...