आप जानते हैं नीरजा कौन थी ?

5 सितंबर सन् 1986  को कराची एयरपोर्ट पर 4 फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने पैन एम फ्लाइट-73 को हाइजैक कर लिया था. तब उस फ्लाइट में नीरजा भनोट फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर मौजूद थीं और फ्लाइट में 360 पैसेंजर थे. इस दौरान नीरजा ने आतंकवादियों से लड़कर सारे यात्रियों की जान बचाई थी. इस हादसे में एक चश्मदीद गवाह ने बताया था कि नीरजा को आतंकवादी ने सिर पर गोली मारी थी. इस हादसे के बाद नीरजा को ‘द हीरोइन ऑफ

Read more