जब बीच सड़क महिला ने उतार दिया ‘भूत’

  • Tweet
  • Share

एक महिला के साथ सरेराह कुछ ऐसा हुआ कि उसे शेरनी बनने में देर न लगी और वो बीच सड़क युवक को मार-मारकर उसका भूत उतार दिया. मौके पर मौजूद सभी लोग महिला का गुस्सा देखकर सन्न रह गए.

दरअसल, मामला स्नेचिंग से जुड़ा था. मोहाली, फेज-एक में जब वह महिला पैदल जा रही थी तो बाइक सवार स्नैचरों ने गले से उसकी चेन झपट ली और भाग निकले. इतने में कार सवारों ने फिल्मी स्टाइल में स्नेचरों का पीछा शुरू कर दिया. एक स्नेचर पकड़ में आ गया, जबकि दो भागने में कामयाब रहे.

loading...

पकड़े गए आरोपी निवी झजेड़ी निवासी नवजोत को महिला ने खूब खरी खोटी सुनाई और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-62 निवासी सुनीता फेज-एक फ्रैंको होटल से डिप्लॉस्ट चौक की तरफ जा रही थी.

तभी बाइक सवार तीन युवकों ने महिला के गले से पांच तोले की चेन झपट ली और तेजी से भाग निकले. इसी बीच उनपर कार सवारों की नजर पड़ गई. कार सवारों ने बाइक सवारों का पीछा शुरू कर दिया.

इसी बीच कार सवारों ने चलती कार का दरवाजा खोल दिया. दरवाजा स्नैचरों की बाइक पर लगा. दरवाजे की टक्कर से बाइक का बैलेंस बिगड़ गया. इसके बाद उनकी बाइक गिर गई. इस दौरान पकड़े युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

यहां देखिए वीडियो…

loading...

Loading...

More from azabgazab.in

READ  सेक्स करते समय लड़कियों को यहाँ मार खाने में आता है बहुत मज़ा

Leave a Reply