महिला ने कार में बच्चे को जन्म दिया
एक महिला ने कार की फ्रंट सीट पर न सिर्फ बच्चे को जन्म दिया बल्कि अपने पति से उसका विडियो भी शूट करवाया. यह एक अविश्वसनीय पल था. महिला ने बच्चे को उस वक्त जन्म दिया जब वह कार की फ्रंट सीट पर बैठी थी और ह्यूस्टन के बर्थिंग सेंटर जा रही थी.
विडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने बच्चे को कार में जन्म दिया और एक आदमी, जिसे उसका पति और उसके बच्चे का पिता बताया जा रहा है, वह कार को बे एरिया बर्थ सेंटर की तरफ ड्राइव कर रहा है.
यूट्यूब पर गुरुवार को इस विडियो को पोस्ट किया गया. इसकी शुरुआत इस कैप्शन से होती है, ‘हम 45 मिनट की ड्राइव कर चुके हैं!’
कई बार चीखने के बाद, इस अज्ञात महिला ने महसूस किया कि बच्चे का सिर बाहर आ रहा है. इसके बाद महिला ने अपनी पैंट उतार दी और बेबी को खुद बाहर निकाला. इसके बाद ड्राइव कर रहे पुरुष ने महिला के हाथ से ताली ठोकी और कहा, ‘हमने कर दिखाया!’
महिला ने इसपर जवाब दिया, ‘वह कार में ही बाहर आ गया! ओह माय गॉड. यू आर ब्यूटीफुल! ओह माय गुडनेस! अब मैं क्यू करूं?’ यह कपल का तीसरा बच्चा है. इनके पहले बच्चों (दोनों बेटियां) में से एक की उम्र 2 साल और एक की 1 साल है. दोनों का ही जन्म बे एरिया बर्थ सेंटर में हुआ था.
यहां देखिए वीडियो…