ऐसी लड़कियां साबित होती हैं परफेक्ट “रूममेट”

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

कभी पढ़ाई के चलते तो कभी नौकरी के कारण हम अपने शहर, परिवार से दूर, दूसरे शहर में रहते हैं. ऎसे में कई बार पीजी या हॉस्टल में रहना पड़ता है और दूसरे किसी अनजान शख्स से रूम भी शेयर करना पड़ता है. उस दौरान आपका सबसे करीबी आपका वही रूममेट ही होता है. कई बार हममें से कई लोगों को यह लगता है कि जिसके साथ हम रूम शेयर कर रहे हैं कहीं वो गलत शख्स तो नहीं है, अगर आपको ऎसा लगता है तो कुछ बातों पर गौर कर आप जान सकती हैं कि आपकी रूममेट आपके लिए परफेक्ट है या नहीं.

शांति में कोई दखल नहीं

कई बार हम बिना मतलब ही सही पर कुछ देर के लिए खामोशी चाहते हैं. जिसमें हमें कोई डिस्टर्ब न करे ऎसी इच्छा मन से होती है. अगर आपको कभी शांति और सुकून के साथ रहने का मन करता है और आपकी रूममेट इसमें कोई दखल-अंदाजी नहीं करती है तो समझ जाइए कि वो आपको अच्छे से समझने लगी है. इसलिए आप भी उसके साथ ऎसा जरूर करें.

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. 

साथ वक्त बिताने पर नहीं है गिल्ट

अगर आपकी रूममेट आपके साथ बैठकर आपकी फेवरेट फिल्म या टीवी शो देखती है और उसे इंजॉय भी करती है वो भी बिना किसी गिल्ट के (कि उसने टीवी या मूवी क्यों देखी) तो यह एक अच्छा साइन है. एक ही रूम में रहकर अगर वो आपकी पसंद पर नाक-भौंह सिकोड़ने के बजाय उसे इंजॉय कर रही है तो यह बताता है कि वो एक परफेक्ट रूममेट है.

आप करती हैं उसे मिस

उसके किसी काम से शहर से दो-चार दिन के लिए बाहर जाने पर अगर आप उसे हर पल मिस कर रही हैं तो इससे पता चलता है कि आपकी उसके साथ बहुत अच्छी ट्यूनिंग बैठ गई है जिस वजह से आपको उसका साथ हमेशा अच्छा लगता है और उसके न होने पर आप उसे इसलिए मिस भी करती हैं.

आप शेयर करती हैं वार्डरोब

हर किसी के साथ हम अपनी हर चीज शेयर नहीं करते हैं, ठीक अपने वार्डरोब की तरह. अगर आप अपने वार्डरोब से बोर होकर उसके कुछ कपड़े पहनती हैं और उसे कोई आपत्ति नहीं होती है और अगर आप उससे अपने वार्डरोब को शेयर करती हैं और वो बिना किसी ईगो को बीच में लाए आपके कपड़े पहनती है तो यह साइन है आप दोनों के बीच एक परफेक्ट ट्यूनिंग का.

बोरिंग डे को बना दे फन डे

कभी-कभी हमारी जिंदगी में ऎसे कुछ लम्हे आते हैं जिसमें हम खुद को बहुत बोर हुआ महसूस करते हैं. ऎसे में अगर आपकी रूममेट उन बोरिंग डे को अपनी क्रिएटिविटी और फन लविंग हरकतों से फन डे बना देती है तो यह आपके लिए एक तरह से बोनस ही है जिंदगी की तरफ से.

समझौता करना

समझौता हर अच्छे और परफेक्ट रिश्ते का महत्वपूर्ण आधार होता है. अगर आपकी रूममेट किसी बात पर आपके ऊपर हावी होने के बजाय बहुत ही पोलाइट तरीके से मान जाती है या किसी स्थिति में समझौता कर लेती है तो यह जान लें कि वो एक परफेक्ट रूममेट के साथ आपकी एक बेहतरीन दोस्त भी है. उस पर ईगो न करके मिलजुलकर रहने की कोशिश करें.

देती है आपके लिए समय

हर समय किसी का साथ हममें से किसी को शायद ही पसंद आए. कुछ वक्त हम सभी को अपने लिए चाहिए ही होता है. अगर आपकी रूममेट आपके बिना कहे आपको अपने साथ वक्त बिताने देती है तो आप उसे तहे-दिल से शुक्रिया जरूर कहें. क्योंकि आज के समय में ऎसा देखने को बहुत कम मिलता है.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress