Loading...

जिंदा दफ्न हुई गर्भवती कुत्तिया को दो दिन बाद सही सलामत निकाला गया

  • Tweet
  • Share

जान बचाने की यह एक अद्भुत कहानी हैं. रूस के वोरोनिश शहर के फुटपाथ के नीचे बेलका नाम की एक गर्भवती कुतिया फस गयी थी. लेकिन उसको दो दिन बाद रेस्क्यू करके बचाया गया.

न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार वादिम रूस्तम नाम का व्यक्ति फुटपाथ पर पैदल टहल रहा था, उनको एक असहाय कुत्ते के भौकनें की आवाज सुनायी दी. शुरू में रूस्तम समझ नहीं पा रहे थे कि कुत्ते की आवाज किधर से आ रही है. लेकिन कुछ देर बाद उनको पता चला यह आवाज जमीन के अन्दर से अ रही है. रुस्तम ने तुरन्त उस कुत्ते की मदद के लिए शहर के अधिकारियों से संपर्क किया.

loading...

न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार शहर के अधिकारीयों ने कुत्तिया को निकालने से इनकार कर दिया. अधिकारीयों के इनकार के बाद रूस्तम ने बेलका को खुद निकालने का फैसला किया. दो दिन तक खुदाई करने के बाद रूस्तम ने बेलका को जीवित बचा लिया.

कुत्तिया के रेस्क्यू का वीडियो रूस्तम ने 24 सितम्बर को अपने फेसबुक फेज पर अपलोड किया जिसको अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है.

रेस्क्यू का वीडियो यहां देखे.

loading...

Loading...

Leave a Reply