ठगों ने बेच दिया पूरा का पूरा पुलिस स्टेशन!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

देश की आईटी राजधानी के रूप में पहचाने जाने वाले शहर बेंगलुरू में हाल ही में ऎसी घटना की जानकारी सामने आई है कि कोई सुनकर दांतो तले उंगली दबा सकता है. इस शहर में ठगों का ऎसा राज है कि उससें पुलिस भी बचकर नहीं रह सकी. ठगों ने अपने हाथ एक दो पुलिस वाले नहीं बल्कि पूरे के पूरे पुलिस स्टेशन पर आजमा डाले.

बेच डाल पूरा पुलिस स्टेशन

यह घटना बेंगलुरू के कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन की हैं जिसके साथ ऎसा किया गया है. यहां कुछ ठगों ने अज्ञात बदमाशों और कुछ कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को पूरे के पूरे पुलिस स्टेशन को ही बेच डाला. इसमें यह भी बात सामने आई कि ठगों ने पुलिस स्टेशन की वह जमीन मोटी रकम लेकर बेची.

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. 

कागजातों में की छेड़छाड़

पुलिस स्टेशन को बेचने की यह घटना तब सामने आई जब अज्ञात बदमाश कुछ कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहीं पर एक शेड बनाने के लिए कहने लगे. इसके बाद पता चला कि ठगों ने पुलिस स्टेशन की वह जमीन काफी पहले ही बेच दी थी. इसके लिए ठगों ने 1966 के कागजातों में छेड़छाड़ की थी. उस समय यह जमीन राज्य सरकार की थी.

पकड़ा गया ठग

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो इसमें बी. शिवकुमार स्वामी नाम व्यक्ति का नाम सामने आया जिसने यह जमीन बेच थी. स्वामी ने यह जमीन डी. नागेंद्र कामत नाम के व्यक्ति को बेची थी. स्वामी ने कामत पुलिस स्टेशन की वह जमीन यह कहकर बेची थी वर्तमान में वह वहां पर रह रहा है. इसके बाद कामत ने बिना मौका देखे उसके पैसे अदा कर दिए थे. हालांकि इस मामले में अब केर्स दर्ज कर जांच की जा रही है.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress