खेतों में काम करने के लिए मजबूर है ये IPL का सितारा

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

2

◄ Back
Picture 2 of 5

उनके गांव के ही रहने वाले नौशाद खान के साथ वे मुंबई आ गए. यहां पर राजस्थान टीम के डायरेक्टर डैरेन बैरी मुंबई में एक टी20 टूर्नामेंट के दौरान कामरान से प्रभावित हुए थे और अपनी टीम से जोड़ने का फैसला किया. कामरान लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते थे. अपने पहले मैच से पहले ही कामरान सुर्खियों में आ गए थे. वे कभी रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोते थे और बिना प्रथम श्रेणी मैच खेले उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिल गया. राजस्थान और केप कोबराज के बीच अभ्यास मैच में उनकी ऑफ स्टंप यॉर्कर ने कई क्रिकेट जानकारों को आकर्षित किया. कामरान को मैच में उतारने से पहले वार्न ने कहा था कि हम क्रिकेट को एक नया सितारा देने जा रहे हैं. हम सोच रहे हैं कि उसे क्या नाम दें, वाइल्ड थिंग या टोरनेडो (तूफान). कामरान की बॉलिंग से प्रभावित होकर वार्न ने आईपीएल इतिहास के पहले सुपर ओवर में कामरान को गेंद थमाई थी और अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया. कामरान ने सुपर ओवर में क्रिस गेल का विकेट लिया और अपनी टीम को जीत दिलाई. चेन्नई के खिलाफ मैच में अंपायर रूडी कर्टजन ने कामरान के एक्शन की शिकायत की. इसके बाद कामरान को दो सप्ताह के लिए एक्शन सुधारने को भेजा गया लेकिन वापस लौटने पर उनमें पहले जैसी बात नहीं रही. इसके चलते वे धीरे-धीरे रॉयल्स और यूपी घरेलू टीमों से बाहर होते गए. 2010 आईपीएल के बाद रॉयल्स ने कामरान को रीलिज कर दिया.

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. 

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0