अभी और जन्म लेने वाले हैं पृथ्वी जैसे 92 ग्रह

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0
loading...

बार-बार ऎसी खबरें आती रहती है कि धरती नष्ट होने वाली है जिससें लोगों में डर का माहौल बन जाता है. ऎसे में एक खुशखबरी भी आई है, जो आपका सुकून पहुंचा सकती है. क्योंकि अब यदि धरती नष्ट हो भी जाती है तो मानव जाति कहीं और जगह जाकर रह सकती है.

जन्म लेंगे पृथ्वी जैसे 92 ग्रह

एक नए अध्ययन में समाने आया है कि ब्रह्मांड में 92 ऎसे ग्रहों का जन्म होने वाला है जो बिल्कुल पृथ्वी की तरह होंगें. इन ग्रहों का वातावरण इंसानो के रहने के अनूकूल होगा. इस अध्ययन में कहा गया है कि आकाशगंगा में धरती के आकार के आकार के कम से कम 1 अरब संसार हो सकते हैं.

इस अध्ययन में हुआ खुलासा

अभी 92 और ग्रहों के जन्म के बारे में हबल टेलीस्कॉप और कैप्लर अंतिरिक्ष वेधशाला की ओर से इकट्ठा किए गए आंकड़ों से पता चला है. रिसर्च में यह भी सामने आया है कि 4.6 अरब साल पहले जब हमारे सौरमंडल का जन्म हुआ था, तब धरती पर भी रहने के अनुकूल हालात महज 8 फीसदी ही थे.

धरती के स्थान को समझने में मिली मदद

इस अध्ययन के लेखक और मैरीलैंड के बाल्टिमोर स्थित स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीटयूट से जुड़े पीअर बहरूजी हैं. उनके मुताबिक “हमारी प्रमुख प्रेरणा शेष ब्र±मांड के संदर्भ में धरती के स्थान को समझना था”.

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. 

loading...