घायलों को बचाने के लिए शादी के जोड़े में दौड़ी नर्स
इंग्लैंड के क्लार्कविले में एक सड़क दुर्घटना के बाद वहां पहुंचे राहतकर्मी तब हैरान रह गए जब उन्होंने एक खूबसूरत युवती को वेडिंग ड्रेस में उनकी मदद करते पाया.
सारा नाम की इस युवती ने पहले उनकी मदद की फिर अपनी शादी के लिए गई. दरअसल, सारा पेशे से एक नर्स हैं. हादसे में घायल लोग सारा के रिश्तेदार थे जो उसी की शादी में शामिल होने जा रहे थे.
सारा को जब हादसे की जानकारी हुई तो उन्होंने कहा कि शादी से ज्यादा जरूरी जान बचाना है और तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई.