आसमान से गिरा एलियन
आप ने आज तक एलियन होने या न होने की बातें किस्से कहानियों में सुनी होगी, लेकिन अमरीकी राज्य कैलिफोर्निया के सेन जोस शहर में हाल ही में एक ऐसा ही वाकया हुआ जिसे देखने वाले हैरान रह गए. यहां पर तेज आवाज के साथ आसमान से एक ऐसा प्राणी धरती पर गिरा जो अजीबो-गरीब था.
अमरीका में आसमान से अजीबो-गरीब प्राणी गिरने यह वाकया गिनाना पियोनिस नाम की एक महिला के घर के पास हुआ. उसके बाद उसने जाकर देखा तो हैरान रह गई. इतना ही नहीं बल्कि उसके अलावा कई सारे अन्य लोगों ने भी उस प्राणी को देखा और देखते ही चौंक गए.
आसामन से अजीबो-गरीब प्राणी गिरने की यह घटना तब सामने आई जब गिनाना ने 5 नवंबर उस प्रणी की तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की तथा बताया कि उस समय आकाश में बहुत तेज आवाज हुई थी, हो सकता है वो यूएफओ हो. इसके बाद जब लोगों ने इनके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं दी. गिनाना के मुताबिक उन्होंने ये तस्वीरें 5 नवंबर से पहले वाले रात खींची थी.
हालांकि गिनाना की इस बात के बारे में लोगों ने कहा कि जिस रात तेज आवाज होने की बात वो कर रही है उस समय मिसाइल लॉन्च की गई थी और यह उसकी तेज आवाज थी.
गिनाना द्वारा एलियन की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद मीडिया समेत कई लोग उस स्थान पर भी गए, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला. जब गिनाना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस रात वो एलियन गिरा था उसी रात को उन्होंने उसे जमीन में दफना दिया. इसके बाद जमीन से उस प्राणी को वापस निकाला गया तो वो काला पड़ चुका था, जिसे देखने के बाद लोगों का मानना है कि वो कोई एलियन नहीं बल्कि किसी प्राणी का भ्रूण है.