मेले में आया 7 करोड़ का भैंसा
हैदराबाद में हर साल आयोजित होने वाला भैंस उत्सव “सरदार उत्सव मेला” इस बार कुछ खास है. क्योंकि इस मेले में इस बार मुर्रा नस्ल का एक ऐसा भैंसा आया है जिसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. इस भैंसे की कीमत 7 करोड़ रूपए बताई जा रही है.
सरदार उत्सव में शामिल होने आया 7 करोड़ रूपए की कीमत वाला यह अनोखा भैंसा हरियाणा से आया है. भैंस उत्सव हैदराबाद के यादव समुदाय द्वारा हर साल दिवाली के समय मनाया जाता है.
इस उत्सव को दुन्नापोथुला पांडुगा के नाम से भी जाना जाता है. इस उत्सव में शामिल होने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने-अपने भैंसे लेकर आते हैं. इस दौरान लोग अपने भैंसो को फूलों की माला से सजाने समेत उनके सींगो को रंगते हैं. इसके अलावा गलियों में भैंसो की परेड भी निकाली जाती है.
भैंसो का यह खास उत्सव 2 दिन तक चलता है तथा इस बार इसे वाईएमसीए नारायागुड में आयोजित किया जा रहा है. सरदार उत्सव मेला इस साल 13 और 14 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. वहीं इस उत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हैदराबाद पुलिस ने खास यातायात प्रबंध भी किए हैं.