600 फीट ऊंचे कांच के पुल पर लड़कियों ने किया गजब का योग

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

जिस कांच के पुल पर पांव रखने में ही लोगों की सांस हलक में अटक जाती है, उस पुल पर लड़कियों को योग अभ्यास करते देखकर आखिर कौन हैरान नहीं होगा. चीन के हेनान प्रांत में यंुताई पहाड़ी पर स्थित इस पुल को इसी साल सितंबर में आम जनता के लिए खोला गया है.

100 से ज्यादा चीनी लड़कियों ने दिखाई हिम्मत

3,450 फीट ऊंची पहाडियों के बीच झूलते 984 फीट लंबे और घाटी से 600 फीट की ऊंचाई पर बने इस पुल पर चलना हिम्मत वालों का ही काम है. मगर इस पुल पर प्रकृति और इंसान के संबंध का संदेश देते हुए चीन की 100 लड़कियों ने इस खतरनाक पुल पर योगाभ्यास किया.

पहले चटख गया था पुल

इस पुल पर खड़े होने या फिर चलने में लोगों की हालत खराब हो जाती है. शुरूआत के कुछ ही दिन के अंदर यह चटख गया, जिसके बाद लोगों को फौरन इस पर से हटाया गया.