खूबसूरत मर्द होने का ये हो सकता है नुकसान!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

यूं तो लड़कियां उन मर्दों की ओर ज्यादा आकर्षित होती हैं जो ज्यादा हैंडसम होते हैं. लेकिन एक रिसर्च कुछ और ही कहती है. द हेल्थ साइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, जो पुरुष बहुत ज्यादा हैंडसम होते हैं उनकी सीमन क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं होती.

सर्वे के मुताबिक, यदि आप हेल्थी और समझदार बच्चे की कल्पना कर रही हैं तो अपने पार्टनर के हैंडसम चेहरे पर ना जाएं. रिसर्च के मुताबिक, टेस्टोस्टेरोन का बढ़ता स्तर शुक्राणु के उत्पादन को खराब कर देता है. इस रिसर्च में न्यू तकनीक फीनोटाइप लिंक्ड फर्टिलिटी हाइपोथिसिस (PLFH) के इस्तेमाल के द्वारा सेक्स और कल्चरल बैकग्राउंड के आधार पर फर्टाइल पुरुषों को चयन करने के प्रयास किए गए.

रिसर्च के दौरान, स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ वेलेन्‍सिया ने इस तकनीक के माध्यम ये कुल 62 छात्रों का चयन किया. सभी पुरुषों से तीन से पांच दिन तक रोजाना मास्टरबेशन और सीमन कलेक्ट करने के लिए कहा गया.

रिसर्च में 50 पुरुषों के सीमन का एजेकुलेशन के बाद निरीक्षण किया गया. शुक्राणु की गतिशीलता और एकाग्रता का निरीक्षण वर्ल्ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन के नियमों के अनुसार जांची गई. सभी पुरुषों के फ्रंट और राइट साइड की फोटोग्राफ्स भी खींची गई. सभी कलर्ड फोटो को स्कैन किया गया और चेहरे पर चिपका दिया गया.

इससे आश्चर्यजनक परिणाम सामने आए. पुरुषों की फेशियल वाली तस्वीर महिलाओं से भी ज्यादा आकर्षित थी. ऐसे में रिसर्च में कहा गया कि पुरुष अपने आकर्षण को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित ना हो क्योंकि निरीक्षण में ये बात सामने आई कि खूबसूरत मर्दों की स्पर्म क्वालिटी दूसरे मर्दों की तुलना में कम होती है. ये रिसर्च जनरल ऑफ इवोल्यूशनरी बायोलजी में प्रकाशित हुई.

loading...

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress