हाई हील्स के पांच खतरे


  • Tweet
  • Share

ऑस्टियोअर्थराइटिस

◄ Back
Picture 1 of 5

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की शोध के मुताबिक ऊंची एड़ी वाली सैंडलों या जूतों से घुटनों और जोड़ों पर दबाव बढ़ जाता है. इस अध्ययन के अनुसार लगातार ऊंची एड़ी की सैंडल पहनने से ऑस्टियोअर्थराइटिस का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. इस बीमारी में हड्डियों में टूट फूट होने लगती है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को इसका खतरा दो गुना ज्यादा होता है.

कई महिलाएं सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए ऊंची एड़ी वाली सैंडल इस्तेमाल करती हैं. मगर यह शौक सेहत पर भारी भी पड़ सकता है. देखिये हाई हील से होने वाले समस्याओं को.

loading...

Loading...