नींद में ही पेंटिंग बना लेता है ये शख्स

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0
loading...

क्या कभी कोई नींद में पेंटिंग बनाने जैसा काम कर सकता है? बेहोशी में इतनी सुंदर कलाकारी कैसे की जा सकती है. मेट्रो के मुताबिक ली हैड‌विन होश में रहने पर पेंटिंग नहीं बना पाते. उन्हें तब पेंटिंग एक अजनबी सी चीज लगती है. लेकिन नींद में वो ऐसी कला के नमूने बना लेते हैं कि कोई भी देखकर दंग ही रह जाए.

वो कहते हैं कि जब वो चार बरस के थे तभी से उन्हें दीवारों में कलर करना पसंद था. वो तब नींद में चलते थे और ड्रॉइंग बना लिया करते थे. बचपन की आदत ली की किशोरावस्‍था में जाकर और ब‌ढ़िया हो गई. अब वो नींद में चलने के बजाय बेहतरीन पेंटिंग बनाने लगे. इनमें मर्लिन मुनरों की खूबसूरत पेंटिंग भी है.

जब वो सुबह उठते तो देखते कि उनके सामने बेहद अच्छी पेंटिंग पड़ी हैं. वो उन्हें देखकर खुश होते और यकीन नहीं कर पाते. हाल ही में उनके कामों को देखकर मर्लिन मुनरो म्यूजियम ने चार हजार पाउंड से ज्यादा रूपयों में खरीदा है.

ली कहते हैं कि डॉक्टरों के मुताबिक हो सकता है कि उनकी रात की ऐसी हरकतें बचपन में आए किसी सदमे का हसर हो. हो सकता है कि उनके साथ बचपन में ऐसा घटा हो जो उनके दिमाग में पेंटिंग करने की छाप छोड़ गया हो. कई क्लिनक के डॉक्टरों ने वही ड्रॉइंग ली को होश में बनाने को बोली जैसा की उन्होंने नींद में बनाई, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके.

अब वो अपने इस काम को बड़ी ही संजीदगी से लेने रहे हैं. पहले वो एक केयर टेकर थे, पर अब पेंटिंग बनाने के काम को आगे बढ़ा रहें हैं. वो अक्यर नींद से उठने के बाद ज्यादा थके ‌होते हैं. क्योंकि वो सोने के बाद पेंटिंग बनाते हैं.

loading...