शादी में गिफ्ट के रूप में मिल रही है हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

अभी तक आपने शादी में दूल्हा-दुल्हन को किसी के द्वारा गिफ्ट के रूप कोई सामान ही देते हुआ देखा होगा, लेकिन अब हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी दी जा रही है. जी हां, चेन्नई के रहने जमुना भास्कर ने अपनी बेटी और उसके मंगेतर को उनकी शादी पर हेल्थ इंश्योरेंस का अनोख गिफ्ट देने के पेशकश की है. भास्कर बीमा अधिकारी है.

भास्कर ने अपनी बेटी और उसके मंगेतर को शादी में 50 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमार पैकेज देने की बात की है. उनका कहना है कि पहले साल के प्रीमियम के तौर पर 40000 रूपए का भुगतान करेंगे. इसकी एवज में नवविवाहित जोड़े को 50 लाख रूपए का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा. भास्कर का कहना है कि शादी के दौरान हम काफी पैसा खर्च कर देते हैं, लेकिन मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं अपनी बेटी और दामाद को शादी के पहले दिन से ही स्वास्थ्य बीमा देकर एक बेहतर लाइफ दूंगा.

बीमा कंपनियां प्रतिवर्ष मेडिकल में 16 फीसदी की महंगाई को देखते हुए नए युवाओं को टारगेट करती है. उदाहरण के लिए सिग्ना टीटीके हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट उन लोगों को टारगेट करते हैं जो जल्द ही शादी करने वाले हों तथा हाल ही में शादी की हो.

लेखक और बीमा इतिहासकार के नित्या कल्याण का कहना है कि शादी के दौरान गिफ्ट के तौर पर कुछ न कुछ देना परंपरा के तौर पर आता है. इसके अलावा यदि कोई नव विवाहित जोड़ा हेल्थ पॉलिसी लेता हे तो उसें सस्ती दर पर कवर मिलता है.

loading...