इस राजा की थीं 158 पत्नियां

◄ Back
Next ►
Picture 1 of 5
कभी पर्सिया के राजा रहे फतह अली शाह कजर की पत्नियों की संख्या सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस राजा ने अपने जीवन में 158 शादियां की हैं. इनकी पत्नियों ने 260 बच्चों को जन्म दिया और वे 786 बच्चों के दादा भी बने. उन्होंने अपनी किताब तरीख ए अजोदी में इसका उल्लेख किया है. इस किताब में उन्होंने अपनी सभी पत्नियों के नाम भी रखे हैं. आपको बता दें कि कजर 1772 से 1834 तक पर्सिया के राजा रहे थे.
loading...
loading...
Loading...
READ ये 7 बातें जानेंगे तो फर्श पर बैठकर ही खाना खाएंगे...