जुड़वा दूल्हा-दुल्हन की शादी में बाराती भी जुड़वां
आपने जुड़वा दूल्हों को दो जुड़वां दुल्हनों से शादी करने की बातें तो खूब सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी ऐसा भी सुना है कि ऐसी ही शादी में बाराती भी जुड़वा हो. जी हां, केरल में हुई ऐसी एक अनोखी शादी फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है.
दुल्हा-दुल्हन जुड़वां
केरल के त्रिसूर जिले के सेंट जेवियर चर्च में हुई जुड़वा भाईयों की शादी में शामिल होने आए मेहमान उस समय चौंक गए जब उनकी दुल्हने भी जुड़वां थी. इतना ही नहीं बल्कि बाराती भी जुड़वां थे. इन नवविवाहितों के पास खड़ी रीमा और रीना फ्लोवर गर्ल्स भी जुड़वां थी.
बड़े भाई और बच्चे भी जुड़वां
इस अनोखी शादी में चौंकाने वाली बात यहीं समाप्त नहीं हुई, बल्कि लोगों का कंफ्यूजन तब और बढ़ गया जब उन्होंने दूल्हों के दो बड़े भाईयों को देखा, क्योंकि वो भी जुड़वां थे. इतना ही नहीं बल्कि दूल्हों के पास खड़े दो बच्चे भी जुड़वां थे.
शादी कराने वाले पुजारी भी जुड़वां
जुड़वां दूल्हा-दुल्हन की इस अनोखी शादी में जुड़वां का खेल यहीं खत्म नहीं हुआ. इस शादी में आए मेहमान तब और भी ज्यादा आश्चर्यचकित रह गए जब इस शादी को संपन्न कराने आए पुजारी भी जुड़वां ही थे.