सेक्स के दौरान रस्सी कसने से मौत
अपनी सहेली के घर जाकर पार्टी करने गई एलिजाबेथ लिजी मैरिएट की जिंदगी में एक ऐसा तूफान आया कि उसकी जान ही चली गई. यह घटना अमेरिका की है और इस मामले की शिकार एलिजाबेथ न्यू हैंपशायर यूनिवर्सिटी की छात्रा थी. यूनिवर्सिटी पास होने के कारण वह अपने अंकल के घर में रहती थी. वह लोगों से आसानी से घुलमिल जाती थी और यही आदत उसकी मुसीबत बन गई और उसके दोस्त ही जान के दुश्मन बन गए.
डेली मेल में तारा ब्रैडी का कहना है कि एक शाम को वह पार्टी के लिए घर से निकली और उसने बताया कि वह दोस्त के घर जा रही है. उसने परिजनों को कहा कि संभव है कि वह देर रात को लौटे लेकिन जब काफी रात होने पर भी वह नहीं लौटी तो उसके परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने पुलिस को सूचना दी और इसके साथ ही वे खुद भी खोजबीन करने के लिए घर से बाहर निकल पड़े. डेली मेल के अनुसार उसने बताया था कि वह कैट नाम की दोस्त के साथ जा रही है. इससे पुलिस को जानकारी मिली कि उसकी सहेली का नाम कैथरीन मैक्डोनॉग है और वह उसके साथ एक स्टोर में काम करती है.
विदित हो कि अक्टूबर, 2012 में घटी इस घटना से एक साल पहले कैट और सेथ मैजेलिया, 31 वर्षीय, डॉवर के बीच प्रेम संबंध थे. वह भी एक डिपार्टमेंटल स्टोर में नौकरी करता था और उसे सेक्स की लत थी. उसने कई वेबसाइट्स पर अपनी डीटेल दे रखी थी और अक्सर ही पार्टियों में एक कॉल बॉय या ग्रुप सेक्स के लिए जाता था. इस काम में कैट भी शामिल थी और वह अपने प्रेमी के अनुसार ही चलती थी.
लिजी को उन दोनों की प्लानिंग के बारे में पता नहीं था. वह पार्टी में कैट की दोस्त के रूप में गई थी. कैट के घर पहुंचने पर उसे एक गेम खेलने के लिए कहा गया था जो कि उसे फंसाने की साजिश का हिस्सा था.
लिजी ने कैट के साथ स्ट्रिप पोकर नाम का खेल खेलना शुरू किया. यह एक ऐसा खेल होता है जिसमें हारने वाले को अपना एक कपड़ा उतारना होता है. सैथ ने बताया कि उसने कुछ देर बाद लिजी को रस्सी से बांध दिया, जिससे उसका दम घुट गया. उसकी मौत के बाद कैट और सैथ ने मिलकर लाश को नदी में फेंक दिया.
ज्यादा खोजबीन के बाद भी पुलिस उसकी लाश को खोज नहीं सकी थी. घर के बाहर रखी डस्टबिन से पुलिस ने लिजी के कपड़े और मोजे बरामद किए. उधर कैट ने पुलिस को एक नई कहानी सुनाई और कहा कि उस दिन लिजी उसके घर तो आई थी लेकिन एक हादसे मे उसकी मौत हो गई.
उसका कहना था कि हमने कार्ड खेले, फिल्म देखी और फिर तीनों ने सहमति से संबंध बनाए. लिजी ने खुद कहा था कि उसे रस्सी से बांधा जाए, लेकिन सेक्स के दौरान अचानक रस्सी कस गई और उसकी जान चली गई. हालांकि जांच में पता चला कि वह जांच की दिशा को मोड़ने की कोशिश कर रही थी.
Couple Kissing Passionately On Bed
लिजी का शव भी नहीं मिला था लेकिन पुलिस ने सैथ को आरोपी बना लिया था. पुलिस ने कैट से डील की और कहा कि अगर वह सब कुछ सच-सच बता देगी और सैथ के खिलाफ बयान देगी तो उसे केवल तीन साल की सजा होगी. उसने पुलिस की बातों को मान लिया.
मई, 2014 में सैथ को कोर्ट में पेश किया गया. कैट ने कहा कि वह सैथ के दबाव में थी. उनकी सेक्स लाइफ काफी एडवेंचरस थी, लेकिन उसकी मांग ज्यादा बढ़ रही थी. उसने कैट से कहा कि वह अपनी किसी दोस्त को बुलाए और फिर उसे उसके साथ संबंध बनाते हुए देखे. उसकी बातों में आकर उसने लिजी को घर बुलाया और उसे रस्सी के सहारे पीछे से जकड़ लिया. कैट सब चुपचाप देखती रही और सैथ ने लिजी से न केवल बलात्कार किया वरन उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में, दोनों ने साथ मिलकर लाश को नदी में फेंक दिया.