बेहोश मरीजों से सेक्स कर बनाता था वीडियो

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

पुलिस ने यहां एक ऐसे मेल नर्स को गिरफ्तार किया है जो कि दुर्घटना और आकस्मिक वार्ड में काम करता था. वह एनेस्थेसिया के नशे में बेहोश महिला मरीजों के साथ सेक्स करता था और अपनी इस हरकत को कैमरे में रिकॉर्ड भी करता था. उसके कारनामों का कच्चा चिट्‍ठा तब सामने आया जब दो लड़कियों ने उसे लीशर (विश्राम) सेंटर में झांकते हुए पकड़ा.

Hispanic couple hugging on bed

डेली मेल के लिए आर्थर मार्टिन और डेविड विल्कीज लिखते हैं कि ऑक्सफोर्ड के जॉन रै डक्लिफ हॉस्पिटल में 29 वर्षीय सीनियर पुरुष नर्स एंड्रयू ‍हचिंसन काम करता है. यहां उसकी ड्‍यूटी दुर्घटना व आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में लगी हुई थी. ड्यूटी के दौरान हचिंसन बेहोशी की हालत में महिला मरीजों के साथ सेक्स करता था. इसके अलावा, उसने अस्पताल से एक ऐसा कैमरा भी चुराया था जिसका उपयोग वह महिलाओं की स्कर्ट के नीचे से देखने के लिए करता था.

उसने लीजर रूम में कपड़े बदल रही लड़कियों की क्लिप भी बनाई थी. अस्पताल के अलावा वह पैरामेडिक वॉलेंटियर के तौर पर भी काम करता था. यहां पर भी उसने दो बेहोश महिलाओं के साथ सेक्स किया था. ‍हचिंसन को तब पकड़ा गया जब दो महिला नर्सों ने उसे लीशर रूम के आसपास भटकते हुए पाया था. विदित हो कि उसे नवंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने उसके मोबाइल और लैपटॉप से बड़ी संख्या में अश्लील तस्वीरें और वीडियो बरामद किए. जिन लड़कियों, महिलाओं की वीडियो बरामद हुई, उनकी उम्र दस वर्ष से लेकर 35 साल के बीच थी. जब अधिकारियों ने पीडित महिलाओं से सम्पर्क किया तो उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं क्योंकि उस समय वे बेहोश थी या आरोपी ने इन्हें छिपकर फिल्माया था.

हचिंसन को ऑक्सफॉर्ड क्राउन कोर्ट के सामने पेश किया गया था जहां उसने अपने सारे अपराधों को स्वीकार किया. अदालत ने उसे 28 आरोपों का दोषी पाया और इसके साथ ही इन मामलों में पुलिस केवल 10 पीड़ितों की पहचान कर पाई है. उसके वकील का कहना था कि यह उसका एडिक्शन है. जज ने उसे हिरासत में भेज दिया और मामले का फैसला 27 अप्रैल तक सुरक्षित रखा है.

loading...