गरम तेल का जरा छींटा भी अगर शरीर पर गिर जाए तो वहां पर फफोला पड़ जाता है, ऎसे भला क्या कोई इंसान कड़ाही में खौलते हुए तेल में जाकर बैठ सकता है. लेकिन यह सच है, इस दुनिया ऎसे भी लोग हैं जो ये कारनामा बखूबी करते हैं.
कड़ाही उबलते हुए गरम में बैठने का यह कारनामा थाईलैंड स्थित नांग बु लपू प्रांत का है, जिसें बौद्ध भिक्षु हंसते-हंसते कर दिखाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि आश्चर्य तो इसमें भी है कि खौलते हुए तेल की कड़ाही में बैठने के बाजवूद इनके शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.
सबसे पहले एक कड़ाही में तेल डालकर उसें भट्टी पर चढ़ाया जाता है, जिसके बाद उसके नीचे आग जाई जाती है. तेल को इतना गरम किया जाता है कि वो खौलने लगता है. इसके बाद ये बौध भिक्षु उसमें बैठ कर मेडिटेशन करते हैं.
बौध भिक्षुओं द्वारा गरम तेल की कड़ाही में बैठकर मेडिटेशन का करने यह वीडियो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें आज देख सकते हैं कि किस तरह गरम तेल में बैठकर ये भिक्षु किस तरह बड़े आराम से ध्यान कर रहे है.
यहां देखिए वीडियो…