पत्नी की सहमति से प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, और फिर…
लंदन। कोई भी पत्नी नहीं चाहेगी कि उसका पति उसके लिए सौतन लाए, लेकिन पूर्व माफिया डॉन टॉम मिलर की पत्नी ने उन्हें इसकी इजाजत हंसी खुशी दे दी। हाल ही 60 वर्षीय टॉम ने पत्नी की इजाजत से 19 वर्षीय गर्लफ्रेंड रेबा से शादी रचाई है। रेबा जल्द ही मां बनने वाली हैं। अब डॉन अपनी दोनों पत्नियों के लिए दो आलीशान घर बनवा रहे हैं जिसमें वे रह सकें।
फिलहाल ये तीनों एक ही घर में रह रहे हैं। रेबा ने बताया कि पहले उनके परिवार वाले टॉम से उनकी शादी का विरोध कर रहे थे क्योंकि दोनों की उम्र में काफी अंतर है, लेकिन रेबा के प्रेम के आगे उन्हें झुकना पड़ा। रेबा ने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि मेरे बच्चे को दो मां का प्यार मिलेगा। टॉम की पहली पत्नी बेलिंडा भी इस बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं।
loading...