80’की आइटमगर्ल ‘सिल्क स्मिता’ के जीवन का सच
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 11
जब कोई कला आपका जीवनयापन का माध्यम बन जाती है तो वह कला इंसान के लिए व्यापार बन जाती है. इंसान अपने पैरों पर मजबूती से खड़ा होने के लिए सामने आने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहता है क्योंकि जब किसी के सिर पर सफलता और शोहरत का भूत सवार होता है तो उसे कोई भी रास्ता गलत नहीं लगता.इंसान अपने जीवन मूल्यों की परवाह किए बिना बस पैसा कमाने की अंधी रेस में भागदौड़ करता रहता है. एक ऐसी ही शक्सियत थी साउथ की सुपरस्टार विजयलक्ष्मी जिसे सिल्क स्मिता के नाम से जाना जाता था. उसने अपना जीवन बस एक ही फार्मूले पर जिया,आइए जानते है सिल्क के जीवन का सच.
loading...