उन हसीन पलों में न करें ये 9 चीजें
प्यार के हसीन पलों को यादगार कौन नहीं बनाना चाहता. उस दौरान क्या करना चाहिए यह जानना जितना जरूरी है उतना ही महत्वपूर्ण इस बात से वाकिफ रहना भी है कि क्या न किया जाए. उन नाजुक लम्हों में कोई भी गलती मजा किरकिरा कर सकती है. ये हैं वो 9 चीजें जो आपको उन पलों के दौरान बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
चूमने से कैसा परहेज
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 9
आप अपने साथी को प्यार करने के दौरान हड़बड़ी में तो नहीं रहते. कई लोग प्यार के उन पलों में अपने साथी को बिल्कुल नहीं चूमते हैं. कई बार आपकी पोजिशन ऐसी होती है कि चूमना मुश्किल हो जाता है तो कई बार लोग चूमने को लय तोड़ने जैसा मानते हैं. चूमना जितना फोरप्ले के दौरान जरूरी है उतना ही लास्ट स्टेज के दौरान भी.