शादी से पहले लड़के-लड़की को देना होगा HIV टेस्ट

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के चिखली तहसील के 5 गावों की पंचायतों ने मिलकर बड़ा फैसला लिया है. इन पंचायतों ने एचआईवी को मात देने लिए एक बड़ा फैसला लिया है. पंचायतों ने कहा है कि अब उन ही लड़के-लड़कियों की शादी होगी जो एचआईवी टेस्ट में पास होंगे. इसका मतलब अब शादी से पहले लड़के और लड़की दोनों को एचआईवी टेस्ट करना पड़ेगा, इसके बाद ही वो शादी कर सकेंगे.

स्थानीय निवासियों के मुताबिक इन सभी पांच गावों ने मिलकर जो निर्णय लिया है उससे देश की भावी पीढ़ी एचआईवी मुक्त होगी. ऐसे ही निर्णय देश की हर पंचायत को लेना जरूरी है ताकि देश इस बिमारी से मुक्त हो, इस निर्णय से इन सभी गांवों के लोग संतुष्ट हैं.

इस निर्णय के तहत गांववाले अपने इलाके को एचआईवी मुक्त करने की मुहिम चला रहे हैं. महाराष्ट्र में अभी पांच गावों के लोगों ने मिलकर ये फैसला लिया है. इन गांवों के लड़के-लड़कियों को शादी करने से पहले सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर अपने खून की एचआईवी जांच करनी होगी और सर्टिफिकेट लेना होगा, इस तरह भावी पीढिय़ां एचआईवी मुक्त होंगी.

यह फैसला तब लिया गया है जब जब हर साल एचआईवी से 10 लाख लोग प्रभावित होते हैं. दुनिया भर में 3.5 करोड़ से ज्यादा लोग एचआईवी संक्रमित हैं. इनमें से दो तिहाई सबसहारा अफ्रीकी देशों में हैं. दुनियाभर के डॉक्टर तीन दशक से ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस यानी एचआईवी के बारे में जानकारी जुटा रहे है. दुनियाभर में इन सालों में तीन करोड़ से अधिक लोग एड्स के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

loading...

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress