धोखेबाज इस तरह बनाते हैं आपके ATM कार्ड का क्लोन
धोखेबाज एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उड़ा लेते हैं पैसा
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 4
आज के समय में प्लास्टिक मनी ने लोगों को एक तरफ जहां कई सुविधाएं दी है, वहीं सावधानी के अभाव में यह खतरा भी बन जाती है. जरा सी असावधानी के चलते धोखेबाज छोटी सी तकनीक लगाकर आपके एटीएम कार्ड का क्लोन बना सकते हैं. इसके बाद जब चाहे तब वो आपके अकाउंट से चुटकियों में पैसा निकालकर उसें साफ कर सकते हैं. लेकिन हम आपको बता रहें उस ट्रिक के बारे में जिसका इस्तेमाल कर धोखेबाज आपके अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं. तो जानिए आगे की स्लाइड्स में...
loading...
Loading...