दुनिया की 10 बुलेट ट्रेनें जो रफ्तार में प्लेन को भी देतीं हैं टक्कर

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

◄ Back
Picture 1 of 10

टीएचएसआर 700टी ताइवान की यह हाई-स्पीड ट्रेन 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती है. जापान द्वारा निमिज़्त यह ट्रेन 2007 में ताइपे और कौसियुंग के बीच चलाई गई. इस ट्रेन के 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति पर चलने से ताइपे और कौसियुंग की दूरी महज 90 मिनट की रह गई. वहीं ताइपेई से काओसंंग कार से जाने में 4:30 घंटे लगते हैं. इस तेजतर्रार हाईस्पीड ट्रेन को कावासाकी, हिताची और निप्पोन शरायो ने मिलकर बनाया. 700 टी कावासाकी के 700 सीरीज वाली शिंकानसेन ट्रेन्स पर आधारित थी. इस प्रोजेक्ट के तहत शुरूआत में 30 ट्रेनें तैयार की गई जिन पर 3.4 बिलियन का खर्च आया था. इसके ताकतवर इंजन के कारण ये 0 से 300 किमी की रफ्तार सिर्फ 15 मिनट में तय कर लेती है.

loading...
READ  शर्मनाक ! स्कूल के रास्ते में छेड़ी जाती हैं 50 फीसदी छात्राएं : सर्वे