10 खूंखार तेंदुओं के बीच फंसी लड़की ने बचाया खुद को
क्या कोई अकेला इंसान किसी तेंदुए के सामने जाने के बाद बच सकता है, नहीं न. लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी लकड़ी भी है जिसने अकेली जंगल में 10 तेंदुओं से घिर जाने के बाद भी खुद को बचा लिया. इतना ही नहीं बल्कि इस लड़की ने अपने आप को बचाते हुए तेंदुओं के इरादे भी बदल डाले.
अकेली लड़की द्वारा जंगल 10 खूंखार तेंदुओं से घिर कर उनसे बचने का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. ये वीडियो साल 2013 के सितंबर महीने का बना हुआ है. इसमें दिखाया गया है जंगल में बाइक से घूमते हुए ये लड़की एक जगह रूकी. लेकिन वहां मौजूद 10 तेंदुओं ने उसें घेर लिया.
ये वो नजारा था जहां कोई भी आम आदमी होता तेंदुओं को देख उसके पसीने छूट जाते, लेकिन इस लड़की ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. इतना ही नहीं बल्कि इस लड़की के चेहरे के एक भी भाव या चलने-फिरने का ढंग ये नहीं बता रहा था कि वो डरी हुई है.
तेंदुओं से घिरने के बाद डरने की बजाए ये लड़की तेंदुओं के करीब जा कर उन्हें ही डरा रही थी. कुछ देर ऐसा करने के बाद उसने धीमे से तेंदुओं को भगाने के बजाए उनके पास बैठकर पुचकारना शुरू कर दिया. जिससें तेंदुओं का उसें दबोचने का इरादा बदल गया और वो बड़ी आसानी से उनके चुंगल से निकल गई.
देखें वीडियो-