Loading...

यशराज फिल्म का न्यू ईयर धमाका.. ‘धूम 4’ का पहला लुक

  • Tweet
  • Share

धूम सीरिज की चौथी फिल्म का पोस्टर.. जी नहीं.. दरअसल हमने भी कुछ ऐसा ही सोचा था. लेकिन यशराज फिल्म्स ने कुछ मिनटों की खुशियां देकर वापस छीन लीं. जी हां, यशराज फिल्म्स ने अचानक ही ‘धूम रिलोडेड’ पोस्टर रिलीज कर दिया था. जिससे सभी को लगा कि यह आने वाली धूम सीरिज की चौथी फिल्म है.

हालांकि इस पोस्टर से कुछ भी साफ नहीं है. यहां आप सिर्फ धूम रिलोडेड लिखा देख सकते हैं. लेकिन खैर, कुछ ही समय के बाद यशराज फिल्म्स ने एक वीडियो ट्रेलर भी रिलीज किया, जो थी धूम रिलोडेड-इस वीडियो में धूम, धूम 2 और धूम 3 के कुछ सीन और डॉयलोग्स को मिलाकर एक फिल्म बनाई गई है.

READ  बेहतर सेक्स चाहते हैं तो रात में सुनें तेज आवाज में गाने!

फिल्म धूम रिलीज के साथ ही सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं, धूम 2 ऋतिक रोशन चमक गए थे. जबकि धूम 3 आमिर खान की फिल्म बन गई थी. लिहाजा, यशराज बैनर की यह ‘धूम दिवस’ भी कोई शक नहीं कि फैंस को काफी उत्साहित कर गई. नीचे देंखे धूम रिलोडेड-

Loading...