एक मादा सील को सेक्स का चस्का क्या लगा कि…

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

समुद्र में पाए जाने वाले स्तनपायी जीव सील को जो सजा ब्रिटेन में मिली है उसकी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती. लेकिन मादा सील को जिस गुनाह की सजा दी गई है वह और भी दिलचस्प है.

जी हां! ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में एक अडवेंचर पार्क से एक मादा सील की छुट्टी कर दी गई है और उसकी वजह बनी है उसकी जबरदस्त सेक्स का चस्का. लेकिन इसके लिए मादा सील को सख्त सजा दी गई. उसे एक ऐसे अडवेंचर पार्क में भेज दिया गया है, जहां मेटिंग के लिए उसे कोई नर साथी नहीं मिलेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मादा सील को कॉर्नवॉल के अडवेंचर पार्क से इसलिए निकाला गया, क्योंकि गर्भनिरोधक दवा लेने के बावजूद उसने बच्चे को जन्म दिया.

रिपोर्ट में दिलचस्प बात ये कही गई है कि जिस अडवेंचर पार्क से मादा सील की विदाई की गई है उस पार्क में जो नर रहता है उसकी उम्र 37 साल हो चुकी है और सेक्स करने के लिहाज़ से उसकी उम्र काफी ज्यादा हो चली है, फिर भी मादा सील उसके दो बच्चों की मां बन चुकी है.

loading...