38 साल बाद इस क्रिसमस पर दिखेगा पूरा चांद

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज चांदनी रात में दुनिया भर में खुशियां बांटता है. वो पिछले 38 सालों से अधूरे चांद की रोशनी में ऐसा करता आ रहा है लेकिन इस बार का क्रिसमस काफी खास हैं. इस बार 25 दिसंबर को बिना किसी चंद्र ग्रहण के पूरा चांद दिखेगा.

1977 के बाद पहला मौका

1977 के बाद पहला मौका होगा, जब क्रिसमस की रात में पूरा चांद दिखेगा और इस साल के बाद ऐसा मौका 2034 में आएगा. चांद से जुड़े मामलों के जानकार फ्रेड एस्पेनक ने नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के हवाले से कहा है कि 25 दिसंबर को चांद अपने पूरे रूप में होगा. ये सर्दी की रात होगी और इस साल का आखिरी मौका भी, जब चांद पूरा दिखेगा.

पूरी दुनिया देखेगी पूरा चांद

दिसंबर का यह पूरा चांद, वर्ष के अंत का ‘सबसे ठंडा पूर्ण चांद और ‘बड़ा दिन वाला चांदÓ के नाम से भी जाना जाता है. क्रिसमस के आसपास चांद के पूरे रूप में आने को फुल कोल्ड मून भी कहते हैं. ये बेहतर मौका होगा, जब पूरी दुनिया चांद को पूरी तरह से अपने आंखों के सामने देखेगी.

loading...

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress