ब्रेकअप के बाद ऐसे रिएक्‍ट करती हैं लड़कियां

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

◄ Back
Picture 1 of 4

ब्रेकअप होना सभी के लिए दर्दभर होता है. लेकिन आज उसे दिल से लगाकर बैठ जाना अच्छी बात नहीं. शायद यही कारण कि अब लड़कियां ब्रेकअफब्रेकअप के बाद घंटों आंसू बहाने में यकीन नहीं रखतीरखतीं. जिंदगी चलने चलते रहने का नाम है. लड़कियां इस उसूल को मानती हैं. और इस ऊसूल में यकीन भी रखती है. जी हां! एक रिसर्च के अनुसार, लड़कियां ब्रेकअप के बाद जिंदगी को नए सिरे से जीने की कोशिश करती हैं. और खुले तौर पर जीने की ओर बढ जाती है.

loading...