मर्दानगी के लिए रामबाण है भीगे हुए चने का सेवन, जानें और गुण
3
Next ►
Picture 3 of 6
वीर्यवर्धक उपाय - अगर शरीर कमजोर होने के साथ साथ वीर्य में कमी हो तो चनों को चीनी के बर्तन में रात को ही भिगोकर रख दें. सुबह इसे पानी से निकाल कर चबा-चबा कर खाएं और इसका पानी भी पी लें. दो सप्ताह ये क्रिया करने से वीर्य में बढ़ोतरी होती है और पौरुष से जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाती हैं.