आमतौर पर बॉलीवुड की हीरोइन ही खूबसूरत और सेक्सी मानी जाती हैं लेकिन भारत में कुछ महिला खिलाड़ी ऐसी भी हैं जिनके सामने अच्छी अच्छी हीरोइन पानी भर जाएं. इनमें ऐसा है एक नाम है मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा. न तो सानिया किसी तारीफ की मोहताज और न ही उनकी खूबसूरती.