स्वर्ग की अप्सराओं से मिलना चाहते हैं तो करें ये उपाय
1
Picture 1 of 5
मेनका, उर्वशी, रंभा जैसे नाम सुनते ही इन्द्रलोक की कमनीय, सुन्दर अप्सराओं का चित्र आंखों के सामने उतर आता है. कहा जाता है कि व्यक्ति अपने सदकर्मो के बल पर ही स्वर्ग जा सकता है और इन अप्सराओं के साथ रह सकता है. परन्तु यह भी एक सत्य है कि मंत्र और योग शक्ति के बल पर इन अप्सराओं को स्वर्गलोक से पृथ्वी पर आने के लिए और साथ रहने के लिए विवश किया जा सकता है.
loading...