स्वर्ग की अप्सराओं से मिलना चाहते हैं तो करें ये उपाय
2
Picture 2 of 5
अप्सरा इन्द्रलोक (स्वर्ग) की सुंदर नारी है जो देवराज इन्द्र की सेवा में सदैव तत्पर रहती है. ये सामान्य नर्तकी मात्र नहीं होती वरन दैवीय शक्ति होती हैं. जिस भी व्यक्ति को अप्सरा मिल जाती है, उसके लिए कुछ भी कठिन नहीं रह जाता. ये अपनी इच्छा से रूप बदल सकती है, किसी भी व्यक्ति का भूत, वर्तमान और भविष्य बता सकती है. शास्त्रों के अनुसार अप्सराएं आध्यात्मिक शक्ति संपन्न होती है और व्यक्ति की अमर होने के अलावा हर इच्छा को पूरी कर सकती है चाहे वो उसके भाग्य में ही न हो.
loading...
Loading...