ताकि सेक्स लाइफ रहे जवां..
5
तन - मन दोनों से जुड़िए अपने पार्टनर के साथ शरीर के अलावा मन से भी जुड़ाव महसूस कीजिए. इससे आप सेक्स में अद्भुत आनंद अनुभव करेंगे. अक्सर लोग थकान की सोचकर सेक्स से कतराते हैं. जबकि सेक्स करने से थकान दूर होती है. फिर भी अगर आप काफी थके हुए हैं , पहले आराम और फिर सेक्स कीजिए. ध्यान रहे , फोरप्ले किसी भी सेक्स रिलेशनशिप का सबसे जरूरी पार्ट है. अगर आप फोरप्ले के बाद सेक्स करते हैं , तो इसका मजा दोगुना हो जाएगा. एक - दूसरे से बातचीत कीजिए. अक्सर यह देखा गया है कि अगर आप अपनी रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं करते , तो यह जल्दी ही बोझिल रिश्ते में बदल जाता है. विश्वास कीजिए , यह तरीका आजमाने पर आपको जल्द चेंज नजर आएंगे. कभी भी सेक्स को रूटीन तरीके से ना करें. अगर सेक्स का पूरा लुत्फ उठाना चाहते हैं , तो जरूरी है कि आप कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करते रहें.