ऐसे बनाएं किस को यादगार
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 6
किस करे. किस करके आप अपने पार्टनर को उसके प्रति अपना प्रयार व्यक्त कर सकते हैं, उसके साथ अपना रिश्ता और करीबी बना सकते हैं और उसे बहुत खुश कर सकते हैं. वैसे तो प्रेमी जोड़ों के लिए किस का कोई खास या चुनिंदा वक्त नहीं है. मॉर्निंग किस से लेकर गुड नाइट किस तक, बेस्ट ऑफ लक से लेकर कॉन्ग्रेचुलेशन किस तक किये जाते हैं लेकन अगर आपने अपना किस खास अंदाज में करके उसे यादगार नहीं बनाया तो फिर उस किस की बहुत ज्यादा अहमियत नहीं रहती.