16 साल की लड़की को दिल दे बैठे थे जिन्ना
10
◄ Back
Next ►
Picture 10 of 10
20 फरवरी 1929 को सिर्फ 29 साल की उम्र में रती जिन्ना की मौत हो गई. जिन्ना के सचिव रहे और बाद में भारत के विदेश मंत्री बने मोहम्मद करीम चागला अपनी आत्मकथा 'रोजज इन दिसंबर' में लिखते हैं कि जब रती के पार्थिव शरीर को कब्र में दफन करने के बाद जिन्ना से कहा गया कि सबसे नजदीकी रिश्तेदार होने के नाते वो कब्र पर मिट्टी फेंके तो जिन्ना रो पड़े थे. ये पहली और आखिरी बार था जब किसी ने जिन्ना को सार्वजनिक रूप से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए देखा था. बहुत कम लोगों को पता है कि लंदन में अपनी पढ़ाई के दौरान जिन्ना शेक्सपियर के किरदार रोमियो की भूमिका निभाने के लिए तरसा करते थे. ये भाग्य की विडंबना ही थी कि जिस प्रेम कथा की शुरुआत एक परी कथा की तरह हुई थी, उसका अंत जिन्ना के हीरो शेक्सपियर के मशहूर नाटकों की तरह ही हुआ.