किराए पर कोख देने वाली मांओं की दर्दनाक कहानी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

◄ Back
Picture 1 of 6

बदलते वक्त के साथ मेक्सिको दुनिया का सबसे नया और तेजी से बढ़ने वाला देश बन गया है जहां लोग सरोगेसी से बच्चा पैदा कराने के लिए जा रहे हैं. इनमें से कुछ लोग तो बच्चे के साथ वापस जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे मामले होते हैं जिसमें सरोगेट माओं औऱ माता पिताओं के बीच कॉनट्रेक्ट न भरने या किसी लापरवाही के कारण बच्चे से हाथ धो बैठते हैं. डेलीमेल की खबर के मुताबिक एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में उन औरतों से भी बात की गई जो पैसों के लिए कोख किराए पर देने के लिए तैयार हो जाती हैं. लेकिन गर्भवती होने के दौरान उन पर ध्यान तक देने वाला कोई नहीं होता. अगर वे बच्चा सही से पैदा न कर पाईं तो जिंदगी भर के लिए पछताती रह जाती हैं.

loading...

More from azabgazab.in