जब एक रिलेशन में होते हुए भी हो जाए किसी और से प्यार
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 5
रिश्ते बेहद नाज़ुक होते हैं, हमारे देश में तो ये और भी नाज़ुक हो जाते हैं. दो लोगों के बीच प्यार का रिश्ता सारे रिश्तों में सबसे ऊपर होता है. लेकिन तब क्या जब आपका दिल एक नहीं बल्कि दो लोगों के लिए एक साथ धड़कने लगे! ...क्या ये मुमकिन है? जी हां ये पूरी तरह मुमकिन है कि एक रिश्ते में होते हुए भी आपको किसी दूरे इंसान से बेइंतहा मोहब्बत हो जाए और आपका दिल उसके लिये भी आहें भरने लगे. तो क्या आप चीटर कहलाएंगे? समाज तो यही कहता है. खैर मामला जितना सच है उतना पेचीदा भी, तो बजाए सही गलत की बहस में पड़ते हुए जानने की कोशिश करते हैं कि जब एक रिश्ते में होते हुए भी हो जाए किसी और से प्यार तो क्या है इसका कोई उपचार.