यहां शादी के बाद दूल्हे के माता-पिता की निकलती है परेड

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

बेटे का विवाह किसी भी माता-पिता के लिए सबसे खुशी की बात होती है, लेकिन जरा सोचिए कि अगर बेटे की शादी के बाद माता-पिता को रस्सी से बांधकर उनकी परेड निकाली जाए तो.

चीन के हेनान प्रांत में कुछ ऐसी ही रस्म निभाई जाती है. यहां दूल्हे के माता पिता की परेड करवाई जाती है जहां उनके नए रिश्तेदार और दोस्त उन्हें छेड़ते हैं, हालांकि दूल्हे के माता-पिता इसका खूब आनंद लेते हैं. इस परेड के दौरान एक महंगी कार में दूल्हे को बैठाया जाता है और उसके आगे उसके माता-पिता रस्सी से बंधे होते हैं, जिसकी डोर गाड़ी में बैठे उनके बेटे के हाथ में होती है.

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress