24 रुपये लीटर के पेट्रोल के लिए आखिर क्यों देने पड़ते हैं 60 रुपये

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

◄ Back
Picture 1 of 4

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार रात को क्रमश: 50 पैसे और 46 पैसे प्रति लीटर की कमी कर दी. कीमतों में इस कमी को काफी कम माना जा रहा है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें पिछले 11 साल के निचले स्तर तक गिर चुकी हैं और इसे देखते हुए चार रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की उम्मीद की जा रही थी. इस साल कच्चे तेल में 45-50 फीसदी की गिरावट हुई है लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 11 से 16 फीसदी तक की कमी ही हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद तेल की कीमतों में केवल एक या दो रुपये प्रति लीटर की ही कटौती की जाती है तो फिर प्रश्न है कि बाकी का पैसा जो बचता है वो जाता कहां है. जानिए क्या वजह है कि 24 रुपये का पेट्रोल आपके खरीदने पर 60 रुपये का हो जाता है. क्या कारण है कि कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट के बावजूद आम जनता को इसका पूरा फायदा क्यों नहीं मिल पाता.

loading...